मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने रैंप वॉक किया. यहां रैंप पर सोनम का ब्राइडल अवतार दिखा. यहां सोनम मांग में सिंदूर भरकर पहुंचीं और साथ ही गजरा और बिंदी उनकी खूबसूरत में चार चांद लगा रहे थे.
सोनम ने बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के लिए ये रैम्प वॉक किया. खास बात ये रही कि इस दौरान सोनम रैंप पर डांस करती भी नज़र आईं.
यहां रैंप पर वॉक करने के साथ-साथ डांस कर सोनम ने लोगों का मनमोह लिया. सोनम ने 'घर मोरे परदेसिया' पर डांस किया जो कलंक फिल्म का है और ये हाल में रिलीज किया गया है.
इसके अलावा श्वेता बच्चन, करण जौहर ने भी रैम्प वॉक किया.
इस दौरान बेटी को देखने के लिए अमिताभ और जया बच्चन भी आगे की सीट पर बैठे नज़र आए.
अमिताभ ने अपनी बेटी के रैम्प वॉक के दौरान वीडियो भी बनाई. वहीं जया बच्चन शो के दौरान तालियां बजाती नज़र आईं.
इन सबके अलावा, प्रीति जिंटा, फरहान अख्तर और अमृता अरोड़ा भी डिजाइनर शाइना एनसी के साथ रैंप पर नजर आए.